Saturday, March 28, 2009
चुपचाप हैं और क्या
ये पुरानी दरी
गालिब के
किसी शेर के साथ
बुनी गई होगी -
कम से कम
दो शताब्दी पहले।
’दर‘ का ’दर्द‘ से
होगा जरूर
कोई तो रिश्ता
’दायम पडा हुआ
तेरे दर पर
नहीं हूँ मैं -
कह नहीं सकती
बेचारी दरी।
जूते-चप्पल झेलकर भी
हरदम सजदे में बिछी
धूल फाँकती सदियों की
मसक गई है ये जरा-सी
जब कभी खिंच जाती है
सभा लम्बी
राकस की टीक की तरह
धीरे से भरती है
शिष्ट दरी
नन्हीं-मुन्नी एक
अचकचाती-सी
उबासी
पुराने अदब का
इतना लिहाज है उसे,
खाँसती भी है तो धीरे से!
किरकिराती जीभ से रखती है
होंठ ये
लगातार तर
किसी पुराने चश्मे के काँच-सी-धुँधली,
किसी गंदुमी शाम-सी धूसर
सभागार की ये पुरानी दरी
बुनी गई होगी
गालिब के किसी शेर की तरह
कम-से-काम
दो शताब्दी पहले।
नई-नई माँओं को
जब पढने होते हैं
सेमिनार में पर्चे
पीली सी साटन की फालिया पर
छोड जाती हैं वे बच्चे
सभागार की इस
दरी दादी के भरोसे।
Thursday, March 26, 2009
दिले नादां तुझे हुआ क्या है
Sunday, March 22, 2009
एक तेरी नजर पड जाए बस
हर साज़ से होती नहीं एक धुन पैदाहोता है बड़े जतन से ये गुन पैदामीज़ाँ-ए-नशात-ओ-गम में सदियों तुल करहोता है हालात में तव्जौ पैदा
सेहरा में जमाँ मकाँ के खो जाती हैंसदियों बेदार रह के सो जाती हैंअक्सर सोचा किया हुँ खल-वत में फिराकतहजीबें क्युं गुरूब हो जाती हैं
एक हलका-ए-ज़ंजीर तो ज़ंजीर नहींएक नुक्ता-ए-तस्वीर तो तस्वीर नहींतकदीर तो कौमों की हुआ करती हैएक शख्स की तकदीर कोई तकदीर नहीं
महताब में सुर्ख अनार जैसे छूटेसे कज़ा लचक के जैसे छूटेवो कद है के भैरवी जब सुनाये सुरगुन्चों से भी नर्म गुन्चगी देखी है
नाजुक कम कम शगुफ्तगी देखी हैहाँ, याद हैं तेरे लब-ए-आसूदा मुझेतस्वीर-ए-सुकूँ-ए-जिन्दगी देखी है
जुल्फ-ए-पुरखम इनाम-ए-शब मोड़ती हैआवाज़ तिलिस्म-ए-तीरगी तोड़ती हैयूँ जलवों से तेरे जगमगाती है जमींनागिन जिस तरह केंचुली छोड़ती है
दिल है के
न ही वो वफा की बातें रही
में हुं और मेरा गुजरा हुआ जमाना
तु बता नई दुनिया के रहने वाले
क्या है फख्त तेरा फसाना।
दिन रात का पता नहीं बे कैफ से हैं
एक अजीब सी उमस में जी रहे हैं
अब तुम से क्या कहें बताना।
अजीब है सब और अपने पंजों में कैद है
रिहा होने के लिए मचल रहे है और क्या।
Friday, March 6, 2009
गजल के परस्तारों के नाम इकबाल का कलाम पेश कर रहे हैं उम्मीद हैं कि पुरकशिश होगा
एक
एक अजीब सी कशमकश?
ठहरी-ठहरी सी तबीयत में रवानी आई,
आज फिर याद मुहब्बत की कहानी आई।
आज फिर नींद को आंखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई।
मुद्दतों बाद पशेमां हुआ दरिया हमसे,
मुद्दतों बाद हमें प्यास छुपानी आई।
मुद्दतों बाद चला उनपे हमारा जादू
मुद्दतों बाद हमें बात बनानी आई।
दो
प्यास जो कभी दरिया कभी समंदर और कभी फुल की पत्ती पर ठहरी ओंस को अपने आगोश में पिनाह करती है
प्यास दरिया की निगाहों में छुपा रक्खी है,
एक बादल से बड़ी आस लगा रक्खी है।
तेरी आंखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊं,
इन चरागों ने मेरी नींद उड़ा रक्खी है।
क्यूं न आ जाए महकने का हुनर लफ्जों को,
तेरी चिठ्ठी जो किताबों में छुपा रक्खी है।
खुद को तन्हा न समझ लेना नए दीवानों,
खाक सहराओं की हमने भी उड़ा रक्खी है।
उम्मीद है कि आपको ये अशआर पसंद आएंगे और दिल की गहराईयों में उतर कर मरहम का काम करेंगे अगली पाती तक खुदा हाफिज
Monday, March 2, 2009
Katrina Kaif Interview
Katrina Kaif was raised mostly in Hawaii and started modeling at the age of 14 in a jewelry campaign, which turned into a career and her spending most of her time in London modeling for various companies.
She was discovered by film maker Kaizad Gustad while she was modeling and she landed a role in the Bollywood film ‘Boom’, getting her first big break in the film industry.
After arriving in India she was flooded with modeling contracts due to her innocent looking face, hour glass figure and gorgeous look. The offers came from companies like LG, Cola, Favicol and Lakme which is the commercial that got her noticed. Most of her early work was with photographer Atul Kasbekar.
She wasn’t affected by moving from country to country and stated that no matter where you are from the bottom line is that everyone wants to be loved respected and cared for.
Unlike other fellow outsiders of India Katrina Kaif had no problems getting a visa to stay there. After public criticized by boyfriend Salman Khan, she is currently perfecting her Hindi and despite being linguistically challenged at first with the native tongue, she was still offered roles in Bollywood films. Katrina Kaif also takes dance lessons furthering her assimilation into the Bollywood culture.
Critics were not crazy about her first film ‘Boom’ and audiences felt the same way. She went on to make two other Telegu films ‘Malliswari’ and ‘Pidugu’ which finally got her noticed. She made Rs.70 Lakhs from ‘Malliswari’ making her one of the highest paid actresses during a south Indian film debut.
Heart, we will forget him
You and I, tonight!
You must forget the warmth he gave,
I will forget the light.
When you have done pray tell me,
Then I, my thoughts, will dim.
Haste! ‘lest while you’re lagging
I may remember him!
Emily Dickinson
Sunday, March 1, 2009
Don’t stop, don’t sit, and never succumb!
I use to sleep in my bed,
Life is a beautiful book
I use to read in the night,
Did you learn common thing to life and book?
Heart was a nest of beautiful songs
And life was a singer of book,
Joy in the form of pain
Only one thing I could gain,
Did you learn common thing to joy and pain?
Time gives us vanishing force
It will eat up all late and soon,
Remembrances will remain forever
This is the valuable asset of mankind.
Did you have common thing both of it?
On the onset of life’s beautiful course
A thorny way is to cover of course,
When destination looks like hard
March forward like a crazy wind
Don’t stop, don’t sit, and never succumb!
Shiv sagar