Sunday, September 13, 2009

बलातकार के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

कोलकाता। एक महिला से बलातकार के आरोप में एक पत्रकार को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के लिए काम करने वाले पत्रकार एसएनएम आब्दी को उसके मित्र सैफुल इस्लाम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बीती रात अपने न्यू अलीपुर स्थित आवास में एक महिला से बलातकार के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आब्दी ने नौकरी के लिए साक्षातकार के सिलसिले में उसे उसके घर पर आने को कहा, लेकिन जब वह उसके घर गई तो उसने सैफुल के साथ मिलकर उसके साथ बलातकार किया।
उन्होंने बताया कि आब्दी को महिला द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था।

No comments: